बादलवाही के बीच मावठ की उम्मीद, बीकानेर में फिर तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में शनिवार को सर्दी का असर कुछ कम था, क्योंकि दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई लेकिन रविवार सुबह से सर्दी का असर फिर से दिखने लगा है। सुबह से सूरज बादलों की आगोश से बाहर नहीं निकल पा रहा है तो हवाओं ने भी स्पीड पकड़कर सर्दी का अहसास कुछ ज्यादा बढ़ा दिया है। दरअसल, पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीकानेर में मावठ की बारिश हो सकती है, वहीं तीस जनवरी को जयपुर सहित अन्य हिस्सों में बारिश होगी।


दो दिन पहले तक बीकानेर में 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान था, जो बढ़कर अब सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान 20 से कम था लेकिन जो 24 तक पहुंच गया था। अब दोनों में ही कमी आ गई है। रविवार दोपहर एक बजे तक भी बीकानेर में सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद है।

हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल बीकानेर में मावठ की बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई है। संभाग के चूरू में मावठ की बारिश हो सकती है। वहीं नागौर में ओलावृष्टि तक हो सकती है। बीकानेर में बादलवाही सिर्फ सर्दी का अहसास बढ़ाने वाली ही साबित होगी। जिले के चूरू से सटे श्रीडूंगरगढ़ में सर्दी का अहसास अन्य तहसील मुख्यालयों से ज्यादा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*