नशे से मुक्त हो युवापीढ़ी, जागरुकता जरूरी : महावीर रांका, वरदान हॉस्पिटल में नि:शुल्क नशा मुक्ति शिविर आयोजित

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। नशे की लत युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रही है और अपराध की ओर धकेल रही है। हमें युवाओं को जागरुक करना होगा और नशे से मुक्ति दिलानी होगी। यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने जेएनवी कॉलोनी स्थित वरदान हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क नशा मुक्ति शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही। बीकानेर को नशामुक्त करने के उद्देश्य से मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल मिशन रोशनी के तहत नशा मुक्ति महाअभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। एनआर असवाल चैरिटेबल संस्था एवं वरदान हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 55 रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया।

डॉ. असवाल ने बताया कि शिविर में डोडा, पोस्त, अफीम, शराब, गांजा, स्मैक, एमडी , फोर्टविन फिनार्गन, अल्प्राजोलम ट्रामाडोल इंजेक्शन, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू सभी प्रकार के नशा छुड़ाने हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. पारूल यादव ने अपनी सेवाएं प्रदान की। उद्घाटन अवसर पर युधिष्ठिरसिंह भाटी, राजेंद्र गुप्ता, अरविंद सिंह, प्रवीण घई, विजय कपूर, इमरान उस्ता, मनीषा गाड़ोदिया, अमित मित्तल, नरसिंह सेवक, नरेंद्र सिंह आबडसर, निरंजन सारस्वत, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

नशा नाश का द्वार : असवाल
एनआर असवाल चैरिटेबल संस्था के राजेश असवाल ने बताया की नशा न फैले इसकी जागरुकता बढऩी जरूरी है। बगैर किसी संकोच के नशा दूर करने के लिए चिकित्सक से परामर्श अवश्य लिया जाना चाहिए। नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से खोखला कर देता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*