बीकानेर। 25 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धोलिया रोड़ की है। जहां पर सुनारी जोहड़ वन विभाग के पास खेजड़ी के पेड़ से 25 वर्षीय युवक अशोक ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक की बाइक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिली। युवक की जेब से डिस्जार्च फोन भी मिला। इस सम्बंध में मृतक के चाचा ने आज सुबह गुमशुदगी दर्ज करवायी थी लेकिन इसके कुछ देर बाद ही युवक के फांसी लगाने की खबर सामने आ गयी। मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।