बीकानेर में वारदातें तेजी के साथ बढ़ रही है। उस पर सर्दी सितम ढा रही है। जिसके चलते बदमाशों के हौंसले बुलंद है। ऐसे ही तीन मामले सामने आए हैं।
बीकानेर में मेडिकल कॉलेज के गेट के नजदीक छात्र के साथ मारपीट व नगदी छीनने का मामला आया है। इस मामले में एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।
मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। दरअसल, यह मामला राववाला निवासी 22 वर्षीय नेतराम जाट पुत्र भैराराम ने दर्ज करवाया है।
वहां बीकानेर में पढ़ रहा है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 13 जनवरी की रात को तकरीबन आठ व नौ बजे के बीच वह जा रहा था। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के गेट के पास आरोपी अनूप चौधरी, कुलदीप कस्वां, अजय कसाना, गुंजन सैनी, अरुण जांगिड़, लोकेश कुमावत, अजीत रावत, नरेन्द्र यादव, नीकू यादव, अंकित धायल, आदेश आदि ने उसका व उसके साथियों का रास्ता रोक मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उससे चार हजार पांच सौ रुपये, घड़ी, सोने की चेन छीन ली तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
केस:-2
नोखा. भामटसर के पास शनिवार रात मुंबई से गाड़ी किराए कर लाए गए चालक को कुछ बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने और उससे गाड़ी व रुपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई तो आरोपी चाडी के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। भोजासर पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया है। वहीं, पीडि़त चालक ने रविवार को नोखा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक आशापुरा चाल बिढढवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास कल्याण ईस्ट थाणे मुंबई निवासी दिलीप पुत्र शिवदत्त त्रिपाठी ने रिपोर्ट में बताया कि राज टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक विजय पांडे की मारुति एर्टिका गाड़ी चलाता है। 13 जनवरी की शाम 4 बजे एक व्यक्ति का फोन आया, उसने कहा कि उसे जोधपुर जाना है, वहां पर किसी व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी गाड़ी किराए के रूप् में 35 हजार रुपए व टोल टैक्स देने की बात तय हुई।
वह उसके बताए स्थान पर गाड़ी लेकर पहुंच गया। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि तीन आदमी गाड़ी में चलेंगे, एक आदमी वहां रुकेगा और दो वापस उसके साथ गाड़ी में आएंगे। वहां से शाम 6 बजे रवाना होकर जोधपुर आ गए। यहां पर उसे कहा गया कि चाडी गांव में चलना है और 14 जनवरी को दोपहर दो बजे चाडी गांव में पहुंचा। वहां पर अमृतसर के लिए नया हाइवे बन रहा है।
केस:3
मारपीट कर ट्रैक्टर व रुपये छीन ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुंदलसर में रहने वाले धन्नाराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें इसी गांव के अखेसिंह व नानूसिंह पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ के जीएसएस के पास उसको रूकवाया। आरोप है कि इन दोनों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका ट्रैक्टर व रुपये भी छीन ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।