बीकानेर। अतिक्रमण को लेकर संभागीय आयुक्त के आदेशों के अनुसार शहर में कही भी अतिक्रमण हो उसको तुरंत हटा दिये जाये इसी क्रम में निगम के अधिकारियों ने सोमवार सुबह सुबह गंगाशहर के सब्जी बाजार में पहुंच कर वहां से अतिक्रमण को हटाया। एक बार अफरातफरी मच गई। निगम ने कुछ सामान को जब्त किया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया तो उचित कार्यवाही की जायेगी। गंगाशहर अस्पताल के बाहर रोजाना हजारों मरीजों के वाहन पार्किंग में अव्यवस्था भी देखी जा रही जिसे लेकर भी आस पास लगे रेहड़ी गाड़े भी इसके जिम्मेदार है।जिस कारण आज फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों ने रोष व्यक्त किया।