बीकानेर। कल नोखा फोटोग्राफर संगठन द्वारा नए वर्ष 2023 पर फोटोग्राफर स्नेह मिलन समारोह पारख भवन नोखा में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में नोखा, कोलायत, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, पांचू, श्री बालाजी, नागौर व बीकानेर से पधारे नोखा फोटोग्राफर संगठन के अध्यक्ष पहलाद रांकावत ,मनीराम डारा, प्रकाश माली संगठन के सभी मेंबर उपस्थित रहे ।
स्नेह मिलन में फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर के जिलाध्यक्ष रामप्रताप पाणेचा, सचिव सुनील धीर, कोषाध्यक्ष सुनील बोहरा, प्रभारी शिवराज पंचारिया संघ के सक्रिय सदस्य आदिल रजा, हनी गहलोत (रंगोली) देशनोक इकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, अर्चना कलर लैब बीकानेर के प्रतिनिधि महेश जोशी,बीकानेर से रिद्धि सिद्धि ऑनर संगीता सेठिया अंबिका कैमरा केयर से अंजलि मूंदड़ा नागौर से कानाराम सांखला ,भवँर लाल सैनी स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित हुए।
नोखा फोटोग्राफर संगठन की तरफ से पुष्प माला,सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया नोखा फोटोग्राफर संगठन के सभी सदस्यों को संगठन द्वरा रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट दिए गए सभी ने एक दूसरे को मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और मलमास में पोष बड़ा के साथ स्नेह भोज का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के दौरान यह भी रहे साक्षी: श्याम सुंदर सोनी, सरक्षंक भवरलाल शर्मा, रामलाल नागल, गजरन्द्र जोशी, हनुमान सुथार, विष्णु जोशी, संजय सैन, बाबूलाल शर्मा, नंदकिशोर पारीक ,माल चंद शर्मा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।