फायरिंग के बाद भागे बदमाश दोस्तों को दे गए हथियार, दो गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में जगह-जगह हो रही फायरिंग के बाद अब पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस और बीछवाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को बीकानेर में पंचशती सर्किल पर फायरिंग करने वाले युवक को भी पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया है।

पंचशती सर्किल पर मंगलवार को हुई फायरिंग की घटना को देखते हुए अवैध हथियारों व बदमाशों की धरपकड के लिए टीम गठित की गयी थी। इस टीम ने बुधवार को जेएनवीसी थाने के क्षेत्र में दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए दो अवैध पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के साथियों ने मंगलवार देर रात पंचशती सर्किल पर फायरिंग की। इस मामले में नामजद आरोपी राजवीर सिंह ऊर्फ चुकी ऊर्फ चुक्सा, विनय प्रताप सिंह ने फायरिंग के बाद अवैध हथियार पिस्टल को अपने साथियों ओमप्रकाश भादू व जयप्रकाश बिश्नोई को देकर फरार हो गये थे। जिनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर तलाश की जा रही है।

टीम ने जोधपुर-जयपुर बाईपास के पास से आरोपी जयप्रकाश विश्नोई उम्र 26 साल को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। जोधपुर-जयपुर बाईपास के पास से आरोपी ओमप्रकाश जाट उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भी एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की है।

इस कार्रवाई में जेएनवीसी के थानाधिकारी महावीर प्रसाद, सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई राधेश्याम, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, दीपक यादव, दिलीप सिंह, रोहिताश, कॉन्स्टेबल सूर्य प्रकाश, देवेंद्र, प्रभूराम, गणेश, प्रभुराम, गणेश, राकेश, रामावतार आदि की विशेष भूमिका रही। साइबर ब्रांच के सहयोग से ही पुलिस ने आरोपियों को दबोचा है। साइबर ब्रांच के दीपक यादव की भूमिका सबसे ज्यरादा रही।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*