बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में कीटनाशक के सेवन से महिला की मौत हो गई। घटना भेलू गांव की है। इस संबंध में मृतका के पिता धरनोक निवासी भैरोराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 13 जनवरी को उसकी पुत्री जमना पत्नी जेठाराम ने भुलवश चूहा मारने की दवाई खा ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।