बीकानेर। एक महीने पहले नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर 16 बी निवासी नीरज उर्फ मीठिया पुत्र सुरेश कुमार वाल्मीकि को पकड़ा गया है। आरोपी वारदात करने के बाद जोधपुर भाग गया था। जांच अधिकारी एएसआई अशोक अदनान को रविवार को आरोपी के बीकानेर आने की सूचना मिली। इस पर एएसआइ व उनकी टीम ने आरोपी को बीकानेर में घुसते ही आरोपी को गोगागेट पर दबोच लिया। गौरतलब है कि 20 दिसंबर, 22 को आबिद खान पर उक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया एवं हाथ-पैर तोड़ दिए थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर नयाशहर थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पुखराज कांगड़ा एवं विशाल बारासा को गिरफ्तार कर चुकी हैं।