बीकानेर। पिछले दिनों रानी बाजार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद हुए हंगामे के मामले में एपेक्स हॉस्पिटल प्रशासन ने लिखित में माफी मांगते हुए मरीज के इलाज हेतु लिये रुपए भी वापस परिजनों को लौटा दिए है। यह जानकारी भाजपा नेता महावीर रांका ने दी। उन्होंने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत के मामले 17 जनवरी को भूख हड़ताल व धरना प्रस्तावित था। इस प्रस्तावित भूख हड़ताल में मांग रखी गई कि मृतक को एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज खर्च के पैसे जो जमा करवाये है वो मृतक के परिजनों को वापस दिये जाए तथा इलाज में एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा जो अनियमितता बरती गई है उसके लिए एपेक्स हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा लिखित में माफी मांगी जाए।
रांका ने बताया कि इन दोनों मांगों को हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा मान ली गई है। मृतक के परिवार को एक लाख 39 हजार 665 रुपए जो मृतक के परिवार एपेक्स हॉस्पिटल में जमा करवाये थे उन रुपयों का चैक वापस मृतक के परिजवार को दे दिया गया है तथा हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा लिखित में माफी मांग ली गई है। साथ ही रांका ने बताया कि प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि एपेक्स अस्पताल में इलाज के दौरान हुई अनियमितताएं की जांच करवायी जाएगी। ऐसे में प्रस्तावित भूख हड़ताल व धरना निरस्त कर दिया गया है। रांका ने कहा कि बीकानेर जिले का कोई भी अस्पताल जो कि आयुष्मान भारत व चिरंजीवी योजना में पंजीबध है उनमें किसी का इलाज इन योजनाओं के अनरूप नहीं हो रहा है तो वह व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकता है, योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।