बीकानेर। बस में चढ़े व्यक्ति को उतारने की बात को लेकर रविवार दोपहर में उरमूल सर्किल पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों ने एकबारगी बस को रवाना कर विवाद शांत कराया लेकिन बस से जिस व्यक्ति को उतारा उसने अपने साथियों को बुला लिया और बस का पीछा कर जगदेववाला के पास रुकवा लिया।
जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि बीकानेर से राजस्थान लोक परिवहन की बस करीब ढाई बजे उरमूल सर्किल से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई। इस दरम्यान एक कार में चार युवक आए और जिसमें से युवक को बस में चढ़ा दिया, जिसे बामनवाली जाना था। तब बस के परिचालक ने बस को नॉन-स्टॉप बताते हुए बामनवाली की सवारी को बैठाने से मना करते हुए नीचे उतार दिया। इस पर विवाद बढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर एकबारगी मामला शांत कराते हुए बस को रवाना कर दिया। इसके बाद कार सवार बामनवाली निवासी हेतराम पुत्र राधाकिसन ब्राह्मण, प्रदीप पुत्र राधामकिशन सारस्वत, सूरतगढ़ के देईदासपुरा ब्रह्मदेव पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण एवं चेतराम पुत्र ओमप्रकाश ने बस का पीछा किया। बस को जगदेववाला के पास रुकवा लिया। बस चालक व परिचालक से हाथापाई करने लगे। बस चालक-परिचालक ने इसकी सूचना जामसर पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार सवार युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने चारों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बस को श्रीगंगानगर के लिए रवाना कराया।