बीकानेर। अस्पताल में मरीज की मौत हो जाने और बवाल हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया और भाजपा नेता महावीर रांका सहित कई लोग अपेक्स हॉस्पीटल पहुंचे और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हॉस्पीटल में किस्तुरी देवी नाम की मरीज भर्ती हुई। जिसकी आंत में ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद आज दिन में अस्पताल की और से कहा गया कि कुछ दिक्कत है। इसलिए इन्हें वेंटिलेटर पर लिया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि शाम को अस्पताल की और से 50 हजार रूपए की मांग की गयी। पैसे जमा करवाने के पांच मिनट के भीतर ही अस्पताल प्रशासन ने फोन कर सूचना दी की आपके मरीज की मौत हो गयी। जिसके बाद अस्पताल में बवाल खड़ा हो गया। महावीर रांका सहित अनेक नेता हॉस्पीटल पहुंचे और अस्पताल पर कार्रवाई की मांग पर अड़े है।
बीकानेर में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
January 07, 2023
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags