बीकानेर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन करने वालों तथा अपराधिक गिरोहों से जुड़े बदमाशों की धरपकड़ के लिये चलाये गये ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन हंटर के तहत छत्तरगढ़ पुलिस ने शनिवार की शाम दो जनों को धर दबोचा। एसएचओं छत्तरगढ़ जयकुमार भादू ने बताया कि जिला पुलिस की साईबर सेल के जरिये सूचना मिली थी कि खारबारा निवासी नरसीराम मेघवाल पुत्र रेखाराम सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वहीं उसकी के गांव में रहने वाला हरिराम पुत्र गणपतराम नायक अपने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टरों से जुड़ी पोस्ट और वीडियो वायरल कर रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया।