बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आठ जनों को गिरफ्तार किया है। एएसपी अमित बुढानिया के निर्देशन पर प्रभात गहलोत पर फायरिंग करने पर एक बाल अपचारी सहित सात अन्य को पकड़ा है। जिनसे हथियार भी बरामद किये है। लकी ने पास ही स्थित एक मकान में शरण ली थी। इसके बाद बदमाशों ने लकी की स्कूटी को काफी नुकसान पहुंचाया था। एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि पीडि़त गहलोत आपराधिक वारदातों में संलिप्त हैं। दोनों गुट इससे पहले भी आमने सामने ओ चुके हैं एडिशनल एसपी अमित बुढानिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई नया शहर थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपी हेमंत पर पूर्व में 1 करोड़ की फिरौती मामले में 3 माह तक कारवास में रहा था।इसके साथ महेंद्र विश्नोई की तलाश जारी है।
ये है मामला
कल देर रात मुक्ता प्रसाद नगर के जय हिंद पार्क के पास मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी प्रभात गहलोत पुत्र लक्की गहलोत का आरोप है कि कल रात को वाहनों में सवार होकर आये बदमाशों ने उस पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उस पर फायर किया, किंतु उसने किसी तरह से छिपकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश विश्नोई, मुकेश विश्नोई, महेन्द्र विश्नोई, जेपी जाट, श्याम सुन्दर, हेमंत व तीन-चार अन्य ने एकराय होकर उसके साथ पाइप व सरियों से मारपीट की। वह जब इनसे बचने के लिए भागने लगा तो आरोप के मुताबिक आरोपियों ने उस पर फायर किया। किंतु किसी तरह से उसने छुपकर अपनी जान बचाई।