बीकानेर में बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नापासर पुलिस ने करीब 25 बाइक के साथ बाइक चोर को पकड़ा है। पुलिस द्वारा बीकानेर रोङ भारतमाला पुलिया के पास नाकाबंदी की गई तो दोराने नाकाबंदी बीकानेर की तरफ से एक मोटरसाईल सवार आया व मोटरसाईकिल को चैक किया तो मोटरसाईकिल के आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं है। जिस पर बाइक सवार से कागजात बाबत पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसको नाम पता पूछा तो उसने भागने की कोशिश की। इस दौरन आरोपी ने पुछताछ में बताया कि यह बाइक बीकानेर से एफसीआई गोदाम के पीछे ईमित्र के पास से चोरी कर लाई हुई है। पुलिस ने जिस पर सीताराम पुत्र नारायणराम निवासी सिनियाला तहसील नोखा को गिरफ्तार किया।