सरदारशहर के सरदार बने अनिल शर्मा, कांग्रेस ने की बड़ी जीत हासिल

0
बीकानेर बुलेटिन



सरदारशहर: राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा की जीत हो गई है. थोड़ी देर में औपचारिक ऐलान होगा. उपचुनाव में ओवरऑल कांग्रेस आगे रही. 15 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा 25000 मतों से आगे चल रहे थे. सीएम अशोक गहलोत की नीतियों पर जनता की मुहर लगी. साथ ही दिवंगत पंडित भंवरलाल शर्मा को जनता ने श्रद्धांजलि दी.  

इससे पहले राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे चल रहे थे. मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार अब तक की गिनती में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा 87,246 मतों के साथ पहले नंबर पर थे जबकि भाजपा के अशोक पींचा 61,469 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे.शर्मा 25 हजार वोटों से आगे निकल चुके हैं और अब बस चंद वोटों की गिनती ही बाकी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*