बीकानेर। 16 दिसम्बर को रानी बाजार क्षेत्र में फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के सुपरविजन की गयी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी और बज्जू निवासी राजाराम विश्रोई को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से इस मामले में अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पुछताछ कर रही है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि इमरान और भीनासर निवासी पवन सेठिया के साथ किसी काम से जा रहे थे। इस बीच 5 नम्बर रॉड रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया चौराहे पर जैसे ही कार से इमरान खान नीचे उतरा उसके ऊपर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायर कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक की जांच के ऊपर गोली लगी है।