चलती गाड़ी में लगी आग,दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। छतरगढ़़- सूरतगढ़ सड़क मार्ग पर आरडी 507 हेड स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन निकट चलती पिकअप गाड़ी में आग लग गई। ओवरलोड पराली से भरी गाड़ी के पीछे हिस्से में अचानक लगी आग से पूरी गाड़ी जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों पानी व रेत डालकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन वाहन पूरा जल गया। गनीमत रही कि उसमें सवार दो लोग बाल-बाल बच गए, जिन्होंने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।

किशोर जाखड़ ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के लखुवाली निवासी गाड़ी मालिक रज्जाक खान श्रीगंगानगर से गाड़ी पराली भरकर छतरगढ़़ क्षेत्र में बेचने के लिए निकला था। गाड़ी लखुवाली निवासी इस्माइल खान चला रहा था। करीब बारह बजे छतरगढ़़ से करीब सोलह किलोमीटर पहले आरडी 507 हेड नजदीक पेट्रोल पंप पास गाड़ी के पीछे हिस्से के साइलेंसर से अचानक निकली चिंगारी से पराली आग लग गई। जो देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई।राहगीरों ने चलती पिकअप गाड़ी में आग की लपटें उठती देखी तो संकेत के माध्यम से चालक को सूचित किया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हांलांकि उक्त गाड़ी सड़क किनारे उतार दी और कूदकर दोनों ने अपनी जान बचाई। इस घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप था।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*