बीकानेर। इस बार प्राइवेट स्कूल्स सर्दी की छुटि्टयों में किसी भी स्थिति में स्टूडेंट्स को नहीं बुला सकेंगे। बीकानेर के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी प्राइवेट स्कूल को सख्त आदेश देते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोई स्कूल संचालित हुई तो मान्यता रद्द करने के प्रस्ताव सरकार को भेज दिए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि आमतौर पर प्राइवेट स्कूल्स शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल संचालित करते हैं। कई बार कोचिंग क्लासेज के नाम पर तो कई बार अन्य गतिविधियों के नाम पर स्कूल संचालित किए जाते हैं। इस बार शिक्षा विभाग ने 25 दिसम्बर से पांच जनवरी तक अवकाश है। इस अवधि के दौरान अगर कोई स्कूल संचालित हुई तो उनके खिलाफ विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायत मिलने पर विभाग की टीम स्कूल पहुंचकर निरीक्षण करेगी। अगर किसी स्कूल में क्लासेज लगने के प्रमाण मिलते हैं ताे मान्यता रद्द करने के प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को भेजे जाएंगे।
एक्सट्रा क्लासेज चलती है
दरअसल, प्राइवेट स्कूल्स शीतकालीन अवकाश में भी अतिरिक्त क्लासेज लगाते हैं। आमतौर पर आठवीं, नौंवीं व दसवीं की अतिरिक्त क्लासेज लगती है। सीनियर सैकंडरी स्कूल बारहवीं की क्लासेज भी लगाते हैं। अभिभावकों की शिकायत है कि अत्यधिक सर्दी के बाद भी स्कूल्स स्टूडेंट्स को बुला रहे हैं।