बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में पानी की मोटर लगाते समय एक महिला को करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लग गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि पूगल रोड सब्जी मंडी के पीछे रहने वाली हसना बानो बुधवार शाम को घर में पानी की मोटर लगा रही थी। तभी उसे करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के टोमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।