बीकानेर: आयुक्त की रवानगी के बाद मेयर सुशीला कंवर एक्शन मॉड में

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। नगर निगम आयुक्त गाेपालराम विरदा के निलंबित हाेते ही मेयर और उपायुक्त समेत तमाम अधिकारी सक्रिय हाे गए हैं। शुक्रवार काे एक साथ कई ऑर्डर निकाले गए।

आज निगम कार्यालय की दराज का ताला तुड़वाया, कहा- 'लोगों के पट्टे नहीं दिए जा रहे थे, अधिकारी कहने के बाद काम नहीं कर रहे थे, ऐसे में मेयर ने ख़ुद ही ताला तुड़वाकर निकलवाए पट्टे, कहा जा रहा है भ्रष्टाचार की मिल रही थी शिकायते, हालांकि हो सकता है मेयर का कदम जनहित में !, दरअसल कल ही मेयर सुशीला कंवर ने दिए थे आदेश, वीडियो ग्राफी कर निकाली जाएगी फ़ाइल्स और पट्टे।

मेयर ने आदेश जारी करते हुए राजस्व अधिकारी हंसा मीणा काे दाेनाें उपायुक्तों के लिंक अधिकारी पद से हटाने के साथ ही 22 दिसंबर काे हाेने वाली भवन-मानचित्र समिति की बैठक के आदेश भी निरस्त कर दिए। मेयर ने लिखा कि उपायुक्त का लिंक अधिकारी दूसरा उपायुक्त ही हो सकता है ना कि राजस्व अधिकारी।

उपायुक्त सुमन शर्मा ने हंसा मीणा को अब केन्द्र और राज्यस्तरीय मीटिंग में जाने के आदेश दिए हैं। इजाजत तामीर का जो पूरा काम एक संविदा के लिपिक पर छोड़ा गया था वो अब उमेश शर्मा को दिया गया। इसके अलावा अतिक्रमण अभियान का जिम्मा सीनियर राजस्व अधिकारी अलका बुडरक काे साैंपा गया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*