बीकानेर । खेत में काम करते समय में भूलवश स्प्रे के डिब्बे से पानी से एक महिला की मौत हो गई । घटना नोखा थाना क्षेत्र के भामसटर गांव के रोही की है । जहां स्प्रे के डिब्बे से पानी पी लेने से शायरा बानो पत्नी छोटू खां , उम्र 40 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई । सूचना पर नोखा थाने से सब इंस्पेक्टर रजीराम पीबीएम अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों से रिपोर्ट लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिश शुरू करवाई । रजीराम ने बताया कि भामटसर निवासी शायरा बानो पत्नी छोटू खां ने पांच दिसंबर को खेत में काम करते समय भूलवश स्प्रे वाले डिब्बे से पानी पी लिया । जिससे तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने नोखा बागड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां से चिकित्सकों ने पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया । जहां मंगलवार को इलाज के दौरान शायरा बानो की मृत्यु हो गई ।