बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में कस्वा जी अस्पताल के पास एक पिकअप चालक ने तेज गति व गफलत से गाड़ी को चलाते हुए राह चल रहे भगवानदास आचार्य की एक्टीवा गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी जिससे भगवानदास आचार्य बुरी तरह से घायल हो गये। इस बारे में शिवशंकर आचार्य पुत्र स्व. भगवानदास आचार्य निवासी लाल बाई बगेची के पीछे पूजा जनरल स्टोर के सामने वाली गली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भगवानदास आचार्य उनके पिता है और वह किसी काम से गये थे तभी अज्ञात पिकअप चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए पिताजी की एक्टिवा गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी जिससे पिताजी बुरी तरह से घायल हो गये। बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिव शंकर आचार्य की रिपोर्ट पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जगदीश प्रसाद सउनि को दी गई है।