बीकानेर। जिले में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आएं दिन मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देने से लूटेरे बाज नहीं आ रहे है। शहर के कोतवाली थाना इलाके में चलते राहगीर से मोबाइल छिनने की वारदात सामने आई है। जानकारी मिली है कि गुरूवार रात को शीतला गेट के बाहर सैन समाज के भवन के पास राजेन्द्र प्रसाद व्यास फोन पर बात करते हुए जा रहे थे कि पीछे से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों ने राजेन्द्र प्रसाद से मोबाइल छिन कर रफुचक्कर हो गये। हालांकि इस दौरान उन्होंने हल्ला भी मचाया। किन्तु तब तक युवक भाग छुटे थे। इससे पहले भी एक माह पहले कोतवाली इलाके से मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।