बीकानेर। तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। घटना शाम करीब पांच बजे के आसपास गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर फांटे के पास की है। जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो युवक गिर गए। जिनमें एक युवक की मौत हो गयी वहीं एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी है। घायल का ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।