पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान बीकानेर में, सपरिवार करेंगे राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेट

0
बीकानेर बुलेटिन



पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को निजी दौरे पर परिवार के साथ बीकानेर पहुंचे। गुरुवार को जूनागढ़ देखने जा सकते हैं। दाेपहर बाद जाेधपुर या जैसलमेर जाएंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान सूरतगढ़ होते हुए शाम चार बजे लक्ष्मी निवास होटल पहुंचे। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत किसी भी कार्यकर्ता को इसकी सूचना नहीं थी। बताया जा रहा है कि यह उनका निजी दाैरा है।

परिवार उनके साथ है। गुरुवार को वे जूनागढ़ किला देखने जा सकते हैं। यहां से गुरुवार को जैसलमेर और जोधपुर की ओर रवाना होंगे। सूरतगढ़ और बीकानेर के बीच उन्होंने एक होटल में कार्यकर्ता के साथ बातचीत में उन्होंने बीकानेर के प्रति लगाव बताते हुए कहा कि लोकसभा में सिर्फ दो ही सांसद ऐसे थे जिनकी पगड़ी चमकती थी। जिसमें एक बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल और दूसरा मैं खुद। मान के होटल पहुंचने पर कलेक्टर एसपी समेत तमाम अधिकारी प्रोटोकॉल में मौजूद थे। होटल को पूरी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*