बीकानेर। सीएमएचओ कार्यालय के कर्मचारी असहयोग आंदोलन पर धरने पर बैठ गए है। कर्मचारियों का आरोप है कि बाहरी व्यक्ति रवि आचार्य द्वारा स्वास्थ्य भवन के कार्मिक दीपक गोदारा( वरिष्ठ सहायक) के साथ गाली गलौच और हाथापाई की, साथ ही मेज पर राखी फाइले भी फेंकी गई। इसको लेकर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष पंकज त्यागी ने सीएमएचओ के नाम लिखित पत्र देकर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जब तक कानूनी कार्यवाही नही होगी तब तक स्वास्थ्य भवन के कार्मिक भवन के बाहर असहयोग आंदोलन करेंगे
कर्मचारी के साथ ऑफिस में हुई मारपीट, सीएमएचओ ऑफिस के कार्मिक आंदोलन पर, धरना देकर बैठे कार्यालय के बाहर
December 28, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags