शांति बाल निकेतन स्कूल में बुधवार से शुरू होगा आधार कार्ड बनवाने का शिविर
दो दिनों तक बनवाए जा सकेंगे 5 वर्ष आयु तक के बच्चों के आधार कार्ड
आधार कार्ड में संशोधन करवाने की सुविधा भी रहेगी उपलब्ध
बीकानेर। गंगाशहर स्थित शांति बाल निकेतन स्कूल परिसर में बुधवार यानि कल से आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करवाने का शिविर आयोजित किया जाएगा।
संस्था प्रधान लोकेशकुमार मोदी ने बताया कि दो दिवसीय इस शिविर में 5 वर्ष आयु तक के बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाए जा सकेंगे और संशोधन भी कराया जा सकेगा। शिविर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक का रहेगा। यह शिविर रानीबाजार स्थित श्री ई-मित्रा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि स्कूल परिसर में इन दिनों टेबल टेनिस प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों बालक-बालिकाएं टेबल टेनिस खेल के गुर प्रशिक्षित खिलाडिय़ों से सीख रहे हैं।