बीकानेर। दहेज के लिए लक्ष्मी स्वरूप बहु के साथ मारपीट करने और घर से निकाल देने के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसा ही एक मामला आज श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में कालुबास निवासी बनबावरी ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने अपनी बेटी के पति मदनलाल, लेखराम, जमना, राकूड़ा नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह करीब 15 महीने पहले हुआ था। हमने शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। प्रार्थी ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी पक्ष उसे परेशान करने लगे और दहेज की मांग करते रहें। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी को मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी से एक लाख रूपए और बाइक की मांग को लेकर मारपीट कर नवजात बच्चे सहित घर से निकाल दिया। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी बेटी का स्त्रीधन भी हड़प लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर है।