बीकानेर।हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने की है। पुलिस ने 19 नवम्बर को प्रार्थी लीलाधर द्वारा दर्ज मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए सुरधना चौहनान निवासी रामलाल उर्फ भैरू और महावीर बस्ती निवासी कानाराम को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने दोस्त के साथ भैरू राणा से मोबाइल की बकाया किश्त लेने के लिए गया था। इसी दौरान आरोपियों ने लाठीयो से हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी उसे गाड़ी में डालकर ले गए और मोबाइल,मोटरसाइकिल ओर रूपए छीन लिए । प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने उसके दोनो पैर तोड़ दिए और घड़सीसर पुलिया के पास पटक दिया था।
गाड़ी में डालकर ले गए, मोबाइल,मोटरसाइकिल ओर रूपए छिनने के मामले में दो गिरफ्तार
December 07, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags