बीकानेर। विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए चुरू निवासी एक महिला ने श्रीडूंगरगढ निवासी एक युवक के खिलाफ चुरू महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने, अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाकर बुधवार को चुरू महिला थाने में केवल पुत्र हरि वर्मा निवासी श्रीडूंगरगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह फरवरी 2022 में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर गई थी वहां श्रीडूंगरगढ निवासी केवल वर्मा से उसकी जान पहचान हो गई। आरोपी ने उससे मोबाइल नंबर ले लिए और शादी करने की बात कही। उसका अप्रैल 2022 में कोर्ट में तलाक का मामला चला। इस बीच आरोपी ने पूजा पाठ के बहाने उसे श्रीडूंगरगढ़ बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवक ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। बाद में 15 नवंबर को उसका तलाक हो गया तो उसने आरोपी से विवाह की बात कही। लेकिन 16 दिसंबर को उसने विवाह से मना कर दिया और धमकाया। ऐसे में पीडित महिला ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।