बीकानेर।सीकर में हुई घटना के बाद खाजूवाला पुलिस शनिवार को होटलों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक होटल के आगे खड़े व्यक्ति से 13 किलो अवैध डोडा पोस्त पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि सीकर में हुई गैंगवार की घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस के द्वारा होटलों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दन्तोर रोड़ सियासर चौगान के पास शिव होटल के आगे एक व्यक्ति खड़ा था और पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक के थैलों में भरा 13 किलो डोडा पोस्त पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद कर मिर्जेवाला श्रीगंगानगर निवासी 46 वर्षीय अमरसिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह डोडा पोस्त शिव होटल संचालक राजेन्द्र हंस से खरीदा है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर मुकेश, सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार, कांस्टेबल भागीरथ, अमरजीत, रामपाल और ओमप्रकाश के द्वारा की गई। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच दंतोर थानाधिकारी देवीलाल को सौंपी गई है।