नोखा रोड पर कार व बस में भीषण भिड़ंत

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सड़क पर चलना अब खतरे से खाली नहीं रहा है। कुछ देर पहले नेशनल हाइवे 62 पर भी कार व बस में भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना देशनोक व पलाना के बीच हुई। एएसआई रामस्वरूप के अनुसार बस देशनोक निवासी की है। उसका नाम छोटू सिंह बताया जा रहा है। गनीमत रही कि भीषण दुर्घटना के बावजूद चालक गंभीर चोटिल नहीं हुआ। उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रेफर किया गया। हालांकि अंदरूनी चोटों की जानकारी अभी नहीं है।

वहीं एच एम जयकिशन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार जोधपुर के खेड़ापा की है। चालक भी वहीं का है। बस चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई। बता दें कि दुर्घटना भीषण थी। कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बस के नीचे चला गया। 

उल्लेखनीय है कि प्राइवेट, रोडवेज व लोक परिवहन की बसें सड़कों पर तानाशाही करती है। इन पर सिस्टम का कोई ख़ास नियंत्रण नहीं रहा है। राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*