बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिलें सुरक्षित नहीं है। यहां हर रोज बाइक चोरी की घटना हो रही है, लेकिन पीबीएम प्रशासन व पीबीएम चौकी पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे आमजन को इस बड़े नुकसान से बचाया जा सके।
पीबीएम अस्पताल पहुंचने वाला व्यक्ति यह सोचकर पार्किंग में अपनी बाइक को खड़ा कर जाता है कि उसकी बाइक सुरक्षित है, लेकिन इस ताजा मामले को जानकर इस बात पर विश्वास ही उठ जाएगा। 07 दिसंबर को पीबीएम अस्पताल के मर्दाना हॉस्पिटल की पार्किंग से बाइक चोरी हो गई। जब बाइक का मालिक वहां पहुंचा तो होश उड़ गए क्योंकि उसे अपनी बाइक वहां पर नहीं मिली।
इधर-उधर ढूंढा, लेकिन हाथ केवल निराशा ही लगी। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद सेक्टर तीन निवासी अजय गहलोत ने अज्ञात चोर के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। अजय ने बताया कि उसकी बाइक आरजे 07 सीएस 6598 को पीबीएम मर्दाना हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ा किया था। जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया।
इसी तरह, 06 दिसंबर को भी पीबीएम अस्ताल से बाइक चोरी हुई है। इस संबंध में लूनकरणसर कस्बे के लाखासर गांव निवासी बाबूराम ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 06 दिसंबर उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसपी 0835 स्पलेण्डर प्लस कलर ब्लैक पीबीएम हॉस्पिटल से चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चोरी कर ले गया।