बीकानेर। छत्तीसगढ़ के जसपुर के राजा और पूर्व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जुदेव अपने परिवार सहित बीकानेर पहुंचने पर हनुमान नगर में मनीराम सियाग के निज निवास पर साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस दौरान महारानी ने अपना जन्मदिन परिवारजनों व बीकानेर वासियों के साथ केक काटकर बीकानेर में मनाया इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महादेव उपाध्याय,चेतक कोचिंग के संचालक नवीन गहलोत, हनुमान नगर विकास मंच के अध्यक्ष श्रवण कुमार सोनी, पवन शर्मा, गोकुल पुनिया, दिनेश पुरोहित,विजय शंकर शर्मा,बुधराम मारू,इन्दकुमार शर्मा, महेन्द्र शर्मा,सीताराम उपाध्याय,मघाराम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पूर्व सांसद व वर्तमान राजा रणविजय सिंह जुदेव अपने परिवार सहित बीकानेर में चेतक कोंचिग संस्थान के बैनर तले आयोजित एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।