नई दिल्ली। मोदी सरकार ने नए साल से पहले लोगों को तोहफा दे दिया है. अब लोगों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन मिलेगा. केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीटिंग के बाद कहा कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत 80 करोड़ लोगों को अब मुफ्त अनाज मिलेगा. गोयल ने आगे कहा कि लोगों को दिसंबर 2023 तक अनाज लेने के लिए एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उनके मुताबिक, सरकार इस पर सालाना करीब दो लाख करोड़ रुपये का खर्च करेगी.
मोदी सरकार ने नए साल से पहले लोगों को दिया तोहफा, 81.3 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
December 23, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags