बीकानेर। अवैध नशीली सामग्री बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज होता जा रहा है। गुरुवार को लूणकरनसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कार चालक से अस्सी किलो डोडा पोस्त बरामद किया। हालांकि पुलिस कार चालक को गिरफ्तार करने में नाकामायब रही, बल्कि डोडा पोस्त और कार को जब्त कर लिया गया।
लूणकरणसर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस बड़ी कार्रवाई में अस्सी किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एक लग्जरी कार को भी बरामद किया। रात में पुलिस थाना के सामने नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान हर आने-जाने वाली गाड़ी को रोककर देखा गया। इसी दौरान नाकाबंदी को देखकर एक कार चालक ने नाकाबंदी से लगभग एक सौ मीटर पहले ही इंगांनपाकॉलोनी गेट के पास कार को साइड में रोककर लाइट बंद कर दी। इस दौरान पुलिस की नजर पड़ गई। शक होने पर पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे। अंधेरा होने के कारण कार में सवार तस्कर कार को वहीं छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में चार थैले अवैध डोडा पोस्त से भरे हुए मिले। पुलिस कार में मिली आई डी के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही हैं। लूणकरणसर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी को देखते हुए नाकाबंदी कर प्रतिदिन वाहनों की तलाशी ले रही है।