बीकानेर।लाखों के चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस ने 10 दिसम्बर को प्रार्थी डालूराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 7 व 8 दिसम्बर की रात को अज्ञात चोर उसके कमरे का पीछे का दरवाजा तोड़कर 37 लाख रूपए निकाल ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की और सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में पांचू निवासी सुरेश पुत्र हजारीराम, पांचू निवासी मनोज पुत्र डालूराम, गणेशाराम पुत्र कुम्भाराम, मदनलाल पुत्र कुम्भाराम को नागौर के श्रीबालाजी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुछताछ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से चोरी किए गए रूपयों की बरामदगी के बारे में पूछताछ कर रही है।