बीकानेर।दुपहिया वाहनों से होने वाले हादसों को लेकर अब पुलिस हेलमेट को लेकर सख्त नजर आ रही है। वहीं अब तक शहर में हेलमेट को लेकर सख्त नजर आ रही पुलिस अब हाइवे पर भी बिना हेलमेट वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने जा रही है। इसको लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव,एडीशनल एसपी (ग्रामीण) सुनील कुमार चौधरी तथा यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा द्वारा जागरूकता को लेकर पिक योर हेलमेट, सेव योर लाइफ का बैनर व पोस्टर विमोचित किया। इसी के साथ एसपी ने सभी लोगों से दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने व फोर व्हीकल्स में सीट बैल्ट बांधने की लोगों से अपील की ताकि होने वाले सडक़ हादसों में कमी आ सके। इन्होंने बताया कि लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए एक लघु फिल्म बनाई गई है। जिसका 30 दिसम्बर को रविन्द्र रंगमंच पर विमोचन किया जाएगा। जिसमें उपस्थित अतिथियों व लोगों द्वारा इस फिल्म को पहली बार देखा जाएगा और उसके बाद बीकानेर पुलिस के यू-ट्यूब चैनल पर इसे लॉंच किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) अमित कुमार उपस्थित रहेंगे।
30 दिसंबर को रविन्द्र रंगमंच पर बीकानेर पुलिस दिखाएंगी शार्ट फ़िल्म
December 28, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags