बीकानेर। उपनगर गंगाशहर में पारंपरिक खेलों के प्रति बच्चों में जागरूकता के उद्देश्य के साथ गंगाशहर की श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल द्वारा तीन वर्ष पहले शुरू किया गया पारंपरिक खेल उत्सव "धाड़ - धुक्कड़" इस वर्ष भी नवाचारों के साथ आयोजित किया जाएगा। विद्यापीठ के करुणा क्लब और इको क्लब के तत्वावधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर परिसर में ये अद्भुत खेल उत्सव 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
उत्सव का शुभारंभ 26 दिसंबर को दोपहर 1 बजे श्री गोपेश्वर विद्यापीठ स्कूल प्रांगण में होगा। शाला प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी के मुताबिक इस अद्भुत आयोजन का उद्देश्य बच्चों को देश के प्राचीनतम और पारंपरिक खेलों से रूबरू कराना है। इस पांच दिवसीय आयोजन में सतोलियो, पैल दूज, मारदड़ी, कबड्डी, खोड़ियो खाती, कित कित, थूली गोथो, पकड़नी, बोरा रेस सहित अनेक पुराने लोकप्रिय खेलों के माध्यम से बच्चों को इन अद्भुत खेलों से जोड़ा जाएगा।