बीकानेर। नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पीडिता द्वारा सन्नी उफ्र ताराचंद के खिलाफ पिछले दो सालों से डरा धमकाकर, फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने एक्शन में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से इस सम्बंध में पुछताछ कर रही है।