अब कटेंगे बिजली कनेक्शन, 22 हजार से ज्यादा कनेक्शनों का बिल पेंडिंग

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। ऊर्जा विभाग बकाया बिल जमा नहीं कराने वाले कंज्यूमर के खिलाफ जल्द ही सख्त से सख्त कदम उठाने की कोशिश में है। दरअसल, विभाग ने बकाया राशि नहीं देने वालों के कनेक्शन काटने का निर्णय किया है। दरअसल, बीकानेर में 153 करोड़ रुपए की राशि कंज्यूमर में बकाया चल रही है। 22 हजार 544 उपभोक्ताओं की ये बकाया राशि विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

बीकानेर जिला वृत क्षेत्र के अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह मीना ने कृषि उपभोक्ताओं को बकाया बिल राशि का भुगतान किए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिला-वृत के वर्तमान में लगभग 50 हजार कृषि उपभोक्ता है। इनमें से 22 हजार 544 उपभोक्ताओं के विरूद्ध विद्युत बिलों की 153.04 करोड़ रूपये की राशि बकाया चल रहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में माह नवम्बर के अन्त तक 50 हजार से 1 लाख रुपए के मध्य 4293 कृषि उपभेक्ताओं में 29.25 करोड़ रूपये की राशि बकाया है एवं 1 लाख से ज्यादा राशि के 4488 कृषि उपभोक्ताओं में 91.92 करोड़ रूपये बकाया है। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्र के सभी बकाया राशि वाले कृषि उपभोक्ताओं से कहा कि वे शीघ्र अपनी बकाया राशि जमा करावें एवं मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में रूपये एक हजार प्रतिमाह का लाभ लेंवे। उन्होंने बताया कि बकाया राशि जमा नहीं करवाने की स्थिति में विभाग बिजली कनेक्शन काटने व ट्रांसफार्मर हटाने जैसी कार्यवाही कर सकता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*