केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार खुद को ही बचाने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की करोड़ों रुपए की योजनाओं को राज्य सरकार धरातल पर नहीं ला पा रही।
यहां गजनेर पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए शेखावत ने बीकानेर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोई काम नहीं कर पा रही। सरकार के मंत्री ही इसकी परतें खोलने में लगे हुए हैं। मंत्री ही ये बोल रहे है अगर मुख्यमंत्री नहीं बदला गया तो राजस्थान मे आगामी चुनाव में फॉर्च्यूनर गाड़ी जितने विधायक रह जाएंगे। मंत्री हर रोज सरकार पर हमले कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इस तरह के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आज राजस्थान पिछड़े राज्यों की सूचकांक में अंतिम पायदान पर है।
केंद्र सरकार की योजनाओं पर कांग्रेस सरकार काम नहीं कर रही। ये ही कारण है कि करोड़ों रुपए का बजट तो राजस्थान को मिल रहा है लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है। इससे पहले एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग गजेंद्र सिंह का स्वागत करने पहुंचे। भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महावीर रांका, शंभू गहलोत, गोकुल जोशी आदि ने स्वागत किया।