देशनोक करणीमाता के दर्शनार्थ जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर,करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल

0
बीकानेर बुलेटिन



बस में सवार लोग जयपुर से देशनोक करणीमाता के दर्शनार्थ जा रहे थे कि हादसा हो गया। रोल थाना क्षेत्र में 101 मील के पास श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 11 जने घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से रोल टोल एंबुलेंसकर्मियों ने रोल के सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय पहुंचाया। तीन श्रद्धालओं को गंभीर हालत में नागौर रैफर किया गया। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस में सवार श्रद्धालु जयपुर से देशनोक स्थित करणी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी दौरान जयपुर से किराना का सामान लेकर जैसलमेर जा रहे ट्रक ने बस को 101 मील के पास पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। टोल एम्बुलेंसकर्मी सुनील बटेसर, मनोज कुमार, रामेश्वर डिडेल ने घायलों को रोल अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*