बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता नर्सिग सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती निवासी सत्यनारायण ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसके पुत्र प्रकाश चन्द्र का तीन साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसका हाथ अपाहिज हो गया। जिस कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी । प्रकाश ने 06 अक्टूबर को शाम को 8:15 बजे नीचे बने कमरे में लगे छत पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।