झोलाछाप डॉक्टर पर छापेमारी, मेडिकल स्टोर व अवैध क्लिनिक को करवाया बंद

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष की अगुवाई में जामसर मे झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक पर छापेमारी की और मेडिकल स्टोर के साथ चल रहे अवैध क्लिनिक को बंद करवाया गया।

बीसीएमओ डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि पीएचसी जयमलसर के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक और उनमें काम कर रहे झोलाछाप डॉक्टर्स की शिकायत की गई। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए टीम ने जयमलसर बाजार में संचालित वीर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। वहां कार्यरत झोलाछाप विजय गोस्वामी मौके से फरार हो गया और मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट भी अनुपस्थित मिला।

अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक मे एक महिला मरीज का इलाज चल रहा था जिसकी मौके पर जांच मे कोई दवाई की पर्ची अथवा किसी डॉक्टर की पर्ची नहीं मिली। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में मेडिकल स्टोर और क्लिनिक पर ताला बंद करवाया गया और मौजूद ग्रामीणों को झोलाछापों के बहकावे में न आने एवं रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर से ही इलाज करवाने की सलाह दी गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*