नोखा में एक सांड के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने सांड के प्राईवेट पार्ट को काटने के बाद जलाने का आरोप दो लोगों पर लगाया है। जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी और ग्रामीण नोखा थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार रात को नोखा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके गांव चरकड़ा में 22 नंबवर को एक सफेद रंग का आवारा बैल था। जिसकी उम्र करीब 5 साल थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के दो व्यक्ति शेराराम और गजेन्द्र ढोली ने एक राय होकर उसे बांध दिया और चाकू से काटकर प्राइवेट पार्ट जला दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इस दौरान जब गांव वालों ने दोनों से बात की तो उन्होने कहा कि 'बैल हमारा है और हमने काटा है, आप से जैसा होता है वैसा करो'
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान ज्ञापन देने में अर्जुन सिंह चरकड़ा, सुनील, प्रहलाद सिंह, गोपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, भैराराम, विक्रम सिंह सहित दर्जनभर से अधिक लोग शामिल थे।