बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलाना गांव के ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक जने की मृत्यु हो गई। पुलिस को हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रुपाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से पांचू निवासी साबिर अली एवं छोटू अली पुत्र अहमद खां बीकानेर से पांचू जा रहे थे। पलाना गांव के ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे साबिर अली (25) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। छोटू अली को मामूली चोट आई।