बीकानेर। नापासर थाना इलाके में सीथल रोही के एक खेत में बनी डिग्गी में नहाने के लिये उतरे युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर अपरान्ह हुई इस घटना के दौरान सत्यनारायण उर्फ अंकित पुत्र चांदाराम नायक खेत में काम निपटाने के बाद नहाने के लिये डिग्गी में उतरा और पानी गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि परिवार के लोगों ने उसे डिग्गी से बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी । इस दुखदायी घटना को लेकर नापासर पुलिस ने मृतक सत्यनारायण उर्फ अंकित के भाई हेतराम की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।