बीकानेर। शहर में बदमाश बैखौफ होते जा रहे हैं उन्हें मानो खाकी का कोई खौफ ही नहीं बचा है। गुरूवार दोपहर को दिनदहाड़े कोटगेट थाना इलाके के बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास दवा का व्यवसाय करने वाला अशोक अपनी बाइक पर किसी काम से जा रहा था। तभी पीछे से आये बाइक सवारों ने उसके आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया और उसका थैले को छीनने का प्रयास किया। बताया रहा है कि युवक की नत्थुसर गेट पर गोकूल सर्किल पर दवाई की दुकान है अशोक सारस्वत नामक युवक से घटना हुई। युवक ने अपने साथ हुई लूट के प्रयास की सूचना तुरंत कोटगेट थाने में दी । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी प्रदीप चारण स्वयं घटना स्थल पहुंचे और घटना के साक्ष्य जुटाने में जुटे हैं।
शहर में बदमाश बैखौफ, मेडिकल संचालक से लूट का प्रयास, बैग में थे क़रीब डेढ़ लाख रुपए
November 03, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags